scorecardresearch

Parth Parikh

पार्थ पारिख को वित्तीय क्षेत्र और रिसर्च में एक दशक से भी ज्यादा का अनुभव है. अभी वे फिनसायर (Finsire) में ग्रोथ और कंटेंट स्ट्रैटेजी हेड के रूप में काम कर रहे हैं, जहां वे इनवेस्टर एजुकेशन और लोन अगेंस्ट म्यूचुअल फंड्स (Loan Against Mutual Funds - LAMF) जैसे प्रोडक्ट्स तथा बैंकों व फिनटेक कंपनियों के लिए वित्तीय डेटा सॉल्यूशंस पर काम करते हैं. पार्थ वेस्टेड शॉर्ट्स (Vested Shorts) नाम का न्यूज़लेटर भी चलाते हैं, जो हर हफ्ते अमेरिकी शेयर बाजार की खबरें और रुझान आसान और समझने लायक अंदाज में प्रस्तुत करता है. इससे पहले, वे फिनशिक्षा (FinShiksha) में काम कर चुके हैं, जहां उन्होंने कोटक सिक्योरिटीज, मोतीलाल ओसवाल, जे.पी. मॉर्गन, क्रिसिल और आईआईएम जैसे बड़े संस्थानों के लिए कार्यक्रम तैयार किए और उन्हें डिलीवर किया. अपने करियर की शुरुआत में उन्होंने आईसीआईसीआई बैंक वेल्थ (ICICI Bank Wealth) में इन्वेस्टमेंट स्पेशलिस्ट के तौर पर काम किया और एमबीए के बाद फिडेलिटी इनवेस्टमेंट्स (Fidelity Investments) में बतौर एनालिस्ट जुड़े. पार्थ के पास NMIMS से फाइनेंस में एमबीए और GARP, USA से FRM चार्टर है.